आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने बत्ती गुल अभियान का किया था आह्वान।
आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने बत्ती गुल अभियान का किया था आह्वान। ●मुस्लिम आबादी में छाया अंधेरा, बत्ती गुल कर वक्फ कानून का विरोध। ●आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने बुधवार को रात नौ बजे से 9:15 बजे तक बत्ती बंद रख वक्फ संशोधन कानून का विरोध करने की अपील की थी। ●बोर्ड ने इसके लिए अपने सोशल मीडिया पर प्रचार भी किया था। ●इसे बत्ती गुल आंदोलन का नाम दिया गया था। ●बोर्ड के आह्वान पर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में रात को नौ बजते ही लोगों ने बत्तियां बंद कर दी। ●15 मिनट तक बत्ती बंद कर विरोध जताया गया। ●विरोध को लेकर सुबह से ही सोशल मीडिया पर लोगों को जानकारी दी जा रही थी। ●शहरकाजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने भी लोगों से कहा था कि इस वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ बत्ती बंद कर मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का समर्थन करें। कानपुर: आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के आह्वान पर रात को 15 मिनट बत्ती बंद रख वक्फ संशोधन कानून का विरोध किया गया। इस दौरान घनी आबादी वाले क्षेत्र बाबूपुरवा, चमनगंज, बेकनगंज, तलाक महल, नई सड़क, पेचबाग, रजबी रोड आदि क्षेत्रों में अंधेरा छा गया। ...