Posts

Featured Post

सैय्यद हिदायत अली कादरी का 48वां सालाना उर्स मनाया गया।

Image
सैय्यद हिदायत अली कादरी का 48वां सालाना उर्स मनाया गया। ●48वाँ उर्स की शुरुआत 23 जून नमाज़ ए ईशा जशन ए ईद मिलादुन्नबी के साथ हुई । ●मुफ़्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती ने खिताब करते हुए मुस्तफा (स०अ०व०) की सुन्नतो पर अमल करने के पैगाम को आम करने, नमाज़ की पाबंदी करने सामाजिक बुराईयों से दूर रहने पर जोर दिया।  ●उर्स के दूसरे अंतिम दिन 24 जून कुल शरीफ में बाद नमाज़ ए फज़िर कुरानखवानी हुई उसके बाद मज़ार का इत्र चंदन गुलाब से गुलपोशी कर गागर चादर पेशकर की गयी। ●दुआ के बाद लंगर हुआ कुल मे नगर के सम्मानित नागरिकों ने उर्स मुबारक मे शामिल होकर एकता भाईचारे का संदेश दिया। कानपुर:हज़रत सैय्यद हिदायत अली कादरी (रह०अलै०) का 48वां सालाना उर्स मुबारक परम्परागत ढंग से मनाया गया।   48वाँ उर्स की शुरुआत 23 जून नमाज़ ए ईशा जशन ए ईद मिलादुन्नबी के साथ हुई जिसकी सदारत काज़ी ए शहर सैय्यद ताहिर मियां कमर शाहजहांपुरी व ज़ेरे कयादत मुफ्ती मोहम्मद हसीब अख्तर शाहिदी ने की मोहम्मद हाशिम अशरफी, मुफ़्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती ने खिताब करते हुए मुस्तफा (स०अ०व०) की सुन्नतो पर अमल करने के पैगाम को आम करने, नमाज़ की पाब...

जीआरपी का कमाल,शातिर चोर को पकड़ने के साथ,मायूस यात्री का खोया पर्स बरामद कर लौटाई मुस्कान।

Image
जीआरपी का कमाल,शातिर चोर को पकड़ने के साथ,मायूस यात्री का खोया पर्स बरामद कर लौटाई मुस्कान। नदीम सिद्दीकी कानपुर:इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में जीआरपी पुलिस लगातार सफलताओं की ओर अग्रसर है।यात्रियों के साजो सामान की सुरक्षा से लेकर यात्रियों के साथ होने वाली आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु तत्पर जीआरपी पुलिस ने शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। साथ ही एक यात्री का गुम हुए पर्स को गंभीरता दिखलाते हुए बरामद कर यात्री को सौंपकर गायब हुई मुस्कान लौटाई।* *बताना चाहेंगे यात्रियों की लापरवाही की वजह से चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। चोरी की वारदातो पर लगाम लगाने के लिए जीआरपी पुलिस रूटीन मॉनिटरिंग कर शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला रही है। बीते दिन रूटीन चैटिंग के दौरान हैरिस गंज पुल के आगे से शातिर चोर को गिरफ्तार किया है अभियुक्त की पहचान पप्पू पासवान के नाम से हुई है। शातिर  जिला फतेहपुर,थाना मलवा का निवासी है।पूछताछ में अभियुक्त ने बताया ट्रेनों में बेफिक्री से यात्रा करने वाले और प्लेटफार्म पर सोए हुए यात्रियों के मोबाइल पर...

पर्यावरण दिवस के मौके पर,सेंट्रल स्टेशन पर बच्चों ने किया रंगारंग कार्यक्रम।

Image
पर्यावरण दिवस के मौके पर,सेंट्रल स्टेशन पर बच्चों ने किया रंगारंग कार्यक्रम। नदीम सिद्दीकी कानपुर:पर्यावरण के शुद्धिकरण की जिम्मेदारी देश के प्रत्येक नागरिक की होनी चाहिए,दूषित वातावरण का असर मानव से लेकर चिंद परिंद तक देखने को मिलता है। विश्व पर्यावरण 2025 समापन सप्ताह के मौके पर सेंट्रल स्टेशन पर विशेष रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को पर्यावरण की स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में गाइड व स्काउट के बच्चो ने नुक्कड़ नाटक के जरिये यात्रियों को पर्यावरण के दूषित होने के गंभीर परिणाम के बारे में बताते हुए,जागरूक करने का प्रयास किया। नाटक के माध्यम से बच्चों का मुख्य उद्देश्य,दूषित पर्यावरण से होने वाले गंभीर दुष्प्रभावों को दर्शाना था। बच्चों ने नाटक के जरिए वातावरण को  प्रदूषण मुक्त रखने के जरूरी उपाय भी बताए,यात्रियों ने बच्चों के उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करते हुए संकल्प लिया कि वो भी पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोकने के लिए हमेशा संकल्पित रहेंगे।

जुमा की नमाज छोड़ मदरसा शिक्षक जनसभा में पहुंचे।

Image
जुमा की नमाज छोड़ मदरसा शिक्षक जनसभा में पहुंचे। ●पांचो वक्त की नमाज पढ़ने की बात कहते हैं वही जुमा की फ़र्ज़  नमाज छोड़ बैठे। ●सभी राज्यानुदानित मदरसों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए थे। ●वे नौकरी बचाने के चक्कर में  12 बजे से पहले ही एकत्र होने लगे। ●एक बजे जनसभा स्थल पर पहुंच गए। यहां प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के बाद शाम को चार बजे लौटे। ●जो मौलाना लोगों को शरीयत का पाठ पढ़ाते हैं । दींन की तालीम देते हैं। कानपुर:प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होने के लिए मदरसा शिक्षकों ने जुमा की नमाज छोड़ दी। प्रधानमंत्री की जनसभा में पहुंचने के फरमान के आगे उनको जुमा की फर्ज नमाज की भी फिक्र नहीं रही। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने  जुमा को हुई सीएसए मैदान में हुई जनसभा में पहुंचने के लिए सभी राज्यानुदानित मदरसों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए थे। उनसे कहा गया गया था कि मदरसा शिक्षकों व छात्रों के साथ वे एक बजे जनसभा स्थल पर पहुंच जाए। यही समय जुमा की नमाज का भी होता है। सरकारी नौकरी कर रहे इन शिक्षकों को अपनी नौकरी बचाने के लिए जुमा की नमाज छूटने की भी परवाह नहीं रही। वे नौक...

रेलवे पुलिस को मिले लावारिस बच्चे, सौंपे गए चाइल्ड लाइन को,परिजनों की तलाश जारी।

Image
रेलवे पुलिस को मिले लावारिस बच्चे, सौंपे गए चाइल्ड लाइन को,परिजनों की तलाश जारी। नदीम सिद्दीकी कानपुर :आरपीएफ पुलिस को रेलवे के प्लेटफार्म नंबर 10 पर तीन नाबालिक बच्चे रोते हुए मिले, नाम व पता ना बता सकते की हालत में उन्हें चाइल्ड हेल्प लाइन के हवाले कर दिया गया। आरपीएफ उपनिरीक्षक असलम खान को PRV 112 के द्वारा सूचना मिली कि प्लेटफार्म 10 पर तीन नाबालिक बच्चे हैं।जिनके साथ कोई नहीं है।दिवसाधिकारी उप निरीक्षक सुनील कुमार और QRT टीम के साथ आरपीएफ उपनिरीक्षक असलम खान व महिला आरक्षी सपना ने तीनों नाबालिक बच्चों को अपनी सुरक्षा में ले लिया।टीम ने प्लेटफॉर्म सर्कुलेटिंग एरिया में बच्चों के माता-पिता की काफी तलाश की,यात्रियों से भी पूछताछ की गई।लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी,बच्चों  की सुरक्षा को देखते हुए चाइल्ड लाइन कानपुर नगर को सूचित किया गया,चाइल्ड लाइन के गौरव सचान और सूची अवस्थी को तीनों बच्चे सुपुर्द कर दिए गए।आरपीएफ पुलिस बच्चों के परिजनों को तलाश करने में पुरजोर से लगी हुई है।

वक़्फ़ कानून बना माफिया की गले की फांस, उड़ी नींद।

Image
वक़्फ़ कानून बना माफिया की गले की फांस, उड़ी नींद। ●वक़्फ़ जायदादों में घालमेल कर खरीद-फरोख्त का कर रहे काम। ●मदरसों की जमीनों पर नजर, मौलानाओं का साथ लेकर रच रहे साजिश। ●मदरसों के जगहों पर नई इमारत खड़ी करने की तैयारी। ●जजर्र इमारत बता अधिकारियों को कर रहे गुमराह । ●इनका साथ धर्म गुरु व मदरसा प्रबंध तंत्र भी दे रहा है। ●एक ओर मोदी सरकार वक्फ संपत्तियों को लेकर संजीदा है वही उनके मातहत प्रशासनिक अधिकारियों अभी ऐसे भू माफिया को लाभ पहुंचा रहे हैं। ●सरकारी सहायता प्राप्त मदरसों  की कमेटियों में अक्सर रहता है विवाद । ●अगर एस आई टी गठित कर  सही से जांच हो जाए तो सरकार को बहुत बड़ा फॉयदा होगा । कानपुर:वक्फ कानून बनने के बाद वक्फ संपत्तियों की खरीद फरोख्त करने वाले माफिया की नींद उड़ गई है । वे  वक्फ कानून को लेकर प्रदर्शनों में भी सक्रिय हो गए हैं।यह माफिया मदरसों और मस्जिदों की आड़ में वक्फ संपत्तियां को खुर्द बुर्द करने का खेल कर रहे हैं ।इनका साथ धर्म गुरु व मदरसा प्रबंध तंत्र भी दे रहा है। ये माफिया अपने धन बल की आड़ में मदरसों-मस्जिदों की प्रबंध कमेटी में शामिल होते हैं। उसके बा...

बगैर रजिस्ट्रेशन चल रहे मैरिज ब्यूरो, रिश्तो में डाल रहे दरार।

Image
बगैर रजिस्ट्रेशन चल रहे मैरिज ब्यूरो, रिश्तो में डाल रहे दरार। ●पहले रिश्ता दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस, फिर हर बार धन उगाही। ●रिश्ता पसंद ना आने पर करते हैं जबरदस्ती, देते हैं धमकियां । ●बिना किसी गारंटी के रिश्ता करने पर तलाक तक की नौबत आ रही है। ●मैरिज ब्यूरो को लेकर कई शिकायतें आ चुकी है:शहर काज़ी। ●अनरजिस्टर्ड मैरिज ब्यूरो से पहले स्टांम्प पेपर पर अनुबंध कर लें:मोहम्मद दानिश टैक्स एक्सपर्ट,नवाब एसोसिएट्स। कानपुर:शहर में एक दूसरे को रिश्ते दिखाने की आड़ में चल रहे मैरिज ब्यूरो  मुसीबत बने हुए हैं। वे रिश्तो में दरारें डाल रहे हैं ।बिना किसी गारंटी के रिश्ता करने पर तलाक तक की नौबत आ रही है। यह मैरिज ब्यूरो किसी को भी कहीं भी फंसाने का कार्य कर रहे हैं। पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर फीस वसूली करते हैं, उसके बाद हर रिश्ता दिखाने पर रुपयों की मांग करते हैं। रिश्ता पसंद ना आने पर आइंदा रिश्ता ना दिखाने की धमकी तक दे डालते हैं। लोगों की रकम इन मैरिज ब्यूरो में फंस रहा है। वर्तमान समय में बड़ी संख्या में ऐसा वर्ग है जिनकी शादी नहीं हो पा रही है।  उनके अभिभावक अच्छे रिश्तो...