रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने लुटेरों के बड़े गैंग का किया भंडाफोड़।
रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने लुटेरों के बड़े गैंग का किया भंडाफोड़। नदीम सिद्दीकी। ●रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने लुटेरों के बड़े गैंग का किया पर्दाफाश ●रेलवे पुलिस ने बिहार के शातिर लुटेरों के गैंग को माल सहित किया गिरफ्तार। ●शातिर लुटेरे भेष बदल कर पहले स्टेशन के आसपास बनाते है ठिकाना,फिर करते ट्रेनों में चोरी। ●गिरोह के सदस्य इतने शातिर है। पकड़े जाने का शक होते ही, बदल देते है,ठिकाना। ●शातिर अभियुक्त कानपुर सेंट्रल को नया ठिकाना बनाने की लगे थे, फिराक में, और पकड़े गये। कानपुर:रेलवे में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे अपराधियों पर नकेल कसने के लिये रेलवे पुलिस लगातार रेलवे की मॉनिटरिंग कर संदिग्ध लुटेरों और चोर उचक्कों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला रही है। इसी क्रम में आज आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर सिद्धनाथ पाटीवार और जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में रेलवे की संयुक्त टीम ने लुटेरों के एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म 10 के आगे हैरिस गंज पुल उस पार झकरकटी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते के पास पीपल के पेड़ के नीचे से पांच शातिर लुटेरे ...