Posts

Featured Post

रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने लुटेरों के बड़े गैंग का किया भंडाफोड़।

Image
रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने लुटेरों के बड़े गैंग का किया भंडाफोड़। नदीम सिद्दीकी। ●रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने लुटेरों के बड़े गैंग का किया पर्दाफाश ●रेलवे पुलिस ने बिहार के शातिर लुटेरों के गैंग को माल सहित किया गिरफ्तार।  ●शातिर लुटेरे भेष बदल कर पहले स्टेशन के आसपास बनाते है ठिकाना,फिर करते ट्रेनों में चोरी। ●गिरोह के सदस्य इतने शातिर है। पकड़े जाने का शक होते ही, बदल देते है,ठिकाना। ●शातिर अभियुक्त कानपुर सेंट्रल को नया ठिकाना बनाने की लगे थे, फिराक में, और पकड़े गये। कानपुर:रेलवे में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे अपराधियों पर नकेल कसने के लिये रेलवे पुलिस लगातार रेलवे की मॉनिटरिंग कर संदिग्ध लुटेरों और चोर उचक्कों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला रही है। इसी क्रम में आज आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर सिद्धनाथ पाटीवार और जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में रेलवे की संयुक्त टीम ने लुटेरों के एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म 10 के आगे हैरिस गंज पुल उस पार झकरकटी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते के पास पीपल के पेड़ के नीचे से पांच शातिर लुटेरे ...

नगर निगम का गरजा बुलडोजर, परेड से मूलगंज तक अतिक्रमण साफ।

Image
नगर निगम का गरजा बुलडोजर, परेड से मूलगंज तक अतिक्रमण साफ। ●यहां लोगों ने विरोध करने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस फोर्स के सामने बेबस दिखाई दिए। ●प्रतिबंधित पालीथीन रखे हुए  दुकानदारों का भी चालान किया गया।   ●नगर निगम ने फुटपाथ व सड़क पर अतिक्रमण करने वाले से 65 हजार रुपये यूजर चार्ज वसूला। ●अतिक्रमण हटने के सड़क चौड़ी हो गई, वाहन चालकों को भी आवागमन में परेशानी नहीं हुई। ●महापौर के निर्देश पर नगर निगम अधिकारियों ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया। कानपुर:नगर निगम अधिकारियों ने परेड से लेकर मूलगंज तक अभियान चलाकर अतिक्रमण साफ कराया। यहां लोगों ने विरोध करने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस फोर्स के सामने बेबस दिखाई दिए। प्रतिबंधित पालीथीन रखे हुए  दुकानदारों का भी चालान किया गया।  नगर निगम ने फुटपाथ व सड़क पर अतिक्रमण करने वाले से 65 हजार रुपये यूजर चार्ज वसूला। अतिक्रमण हटने के सड़क चौड़ी हो गई, वाहन चालकों को भी आवागमन में परेशानी नहीं हुई। परेड से मूलगंज तक फुटपाथ से लेकर सड़क तक लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। लोगों ने सड़क पर ही कूलर आदि बेचने की दुकानें खोल ली थी। खान-प...

साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस भाऊपुर स्टेशन यार्ड के लूप लाइन पर अवपथित हो जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।

Image
साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस भाऊपुर स्टेशन यार्ड के लूप लाइन पर अवपथित हो जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। ●गाड़ी सं 22307 (हावड़ा - बीकानेर) एक्सप्रेस, वर्तमान में पनकी धाम - भाऊपुर खंड में है को यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल -भीमसेन -वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे -आगरा कैंट- बांदीकुई स्टेशन के रास्ते चलेगी । ●गाड़ी सं 12505 (कामाख्या - आनन्द विहार टर्मिनल) एक्सप्रेस, वर्तमान में पनकी धाम स्टेशन पर पहुची है को परिवर्तित मार्ग कानपुर सैंट्रल-लखनऊ –मुरादाबाद –गाजियाबाद स्टेशन के रास्ते चलेगी । ●गाड़ी सं 12003 (लखनऊ - नई दिल्ली) शताब्दी एक्सप्रेस वर्तमान में उन्नाव स्टेशन पर है यह गाड़ी वापिस लखनऊ स्टेशन पर जाएगी इसके पश्चात आज परिवर्तित मार्ग वाया  लखनऊ –मुरादाबाद –गाजियाबाद स्टेशन के रास्ते चलेगी। .     प्रयागराज/कानपुर:रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 01.08.2025 को 16:15 बजे गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस भाऊपुर स्टेशन यार्ड के लूप लाइन लाइन न. 4 के पॉइंट न. -4 पर अवपथित हो गयी ...

साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस भाऊपुर स्टेशन यार्ड के लूप लाइन लाइन न. 4 के पॉइंट न. -4 पर अवपथित हो गयी ।

Image
साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस भाऊपुर स्टेशन यार्ड के लूप लाइन लाइन न. 4 के पॉइंट न. -4 पर अवपथित हो गयी । ●गाड़ी के सभी यात्री एवं कर्मचारी पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं । ●सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुँच गए। ●गाड़ी के डिब्बों को पुनः ट्रैक पर लाने का कार्य प्रगति पर है । ●डाउन लाइन पर निर्बाध रूप से गाड़ियों का परिचालन जारी है ।                                                        ●इस घटना में गाड़ी के पिछले छोर (गार्ड ब्रेकवान साइड) से 6वां एवं 7वां कोच अवपथित हुआ है ।  प्रयागराज/कानपुर:रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 01.08.2025 को 16:15 बजे गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस भाऊपुर स्टेशन यार्ड के लूप लाइन लाइन न. 4 के पॉइंट न. -4 पर अवपथित हो गयी । इस घटना में गाड़ी के पिछले छोर (गार्ड ब्रेकवान साइड) से 6वां एवं 7वां कोच अवपथित हुआ है । इस गाड़ी के सभी यात्री एवं कर्मचारी पूर्ण...

यात्रियों की सुरक्षा में लगी रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।

Image
यात्रियों की सुरक्षा में लगी रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। नदीम सिद्दीकी कानपुर:यात्रियों की जान ओ माल की सुरक्षा के लिये 24 घंटे एक्टिव मोड में रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने दो शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। शातिर आरोपी ट्रेन में और प्लेटफार्म पर बेफिक्री से गहरी नींद में सो रहे यात्रियों को निशाना बनाकर उनका मोबाइल और पर्स चोरी कर लेते थे। आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद समीर और आदिल अंसारी उम्र लगभग 20 वर्ष बताया है। दोनों आरोपी कानपुर नगर खपरा मोहाल के निवासी है। आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम की रोजाना मॉनिटरिंग के दौरान 23 जुलाई को मरी कंपनी पुल के नीचे ट्रैक के किनारे से दोनों को  संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया, पूछताछ में आरोपियों ने बताया,पुल के नीचे से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें सिग्नल न मिलने की वजह से रुक  जाती थी। जिस पर वह चढ़कर यात्रियों का सामान चोरी कर लेते थे।जिन्हें बाद में अनजान व्यक्तियों को अपनी मजबूरी बताकर बेच देते थे। आरोपियों के पास से दो चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं, जिसकी कीमत₹100000 के आसपास है। गिरफ्त...

ट्रेन के रास्ते बिहार जाने की जुगत भिड़ा रहे चरस तस्कर को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Image
ट्रेन के रास्ते बिहार जाने की जुगत भिड़ा रहे चरस तस्कर को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार। कानपुर/मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 3 किलो 900 ग्राम चरस बरामद की गई है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 लाख के आसपास आंकी गई है।  जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह के अनुसार रेलवे पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान के तहत 24 घंटे एक्टिव मोड में है। और रोजाना रेलवे की रूटीन चेकिंग की जाती है।बीते दिन जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान टाटमिल से हैरिस गंज रेलवे आउटर के पास कच्ची सड़क के किनारे से एक व्यक्ति को शक के आधार पर गिरफ्तार किया,तलाशी लेने पर उसके पास से नाजायज चरस बरामद बरामद हुई, आरोपी का नाम तूफान है,वह बिहार के ग्राम सरैया नवादा,जिला चम्पारण का निवासी है।अभियुक्त की आपराधिक कुंडली जानने के लिए बिहार पुलिस से भी संपर्क किया गया है।  पूछताछ में आरोपी ने बताया,कि वो अवैध चरस का कार्य काफी समय स...

रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर।

Image
रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर। ●चेकिंग के दौरान शक होने पर शराब तस्कर को पुलिस टीम ने धर दबोचा। ●विदेशी शराब को ट्रेन के रास्ते बिहार ले जाने की फिराक में था, शराब तस्कर । ●रेलवे पुलिस की सक्रियता के चलते लाखों की विदेशी शराब को तस्कर के साथ पकड़ा गया। नदीम सिद्दीकी। कानपुर/ चोर उचक्कों व मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों पर नकेल कसने के लिए रेलवे पुलिस चप्पे चप्पे पर रोज़ाना मॉनिटरिंग अभियान चलाती है,जिसके फलस्वरूप जीआरपी और आरपीएफ पुलिस टीम के द्वारा चलाए संयुक्त अभियान के तहत एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अमित कुमार है वो बिहार के खगड़िया जिले का निवासी बताया जा रहा है।  जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह व आरपीएफ प्रभारी सिद्धनाथ पाटीदार के कुशल नेतृत्व में संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान हैरिस पुल के उस पार पटरी के किनारे टाटमिल की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते के पास पीपल के पेड़ के नीचे एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया,टीम ने पास जाकर पूछताछ की, संतोषजनक जवाब न मिलने पर तलाशी लेने पर आरोपी के पास से ओरिजनल विदेशी शर...