सैय्यद हिदायत अली कादरी का 48वां सालाना उर्स मनाया गया।
सैय्यद हिदायत अली कादरी का 48वां सालाना उर्स मनाया गया। ●48वाँ उर्स की शुरुआत 23 जून नमाज़ ए ईशा जशन ए ईद मिलादुन्नबी के साथ हुई । ●मुफ़्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती ने खिताब करते हुए मुस्तफा (स०अ०व०) की सुन्नतो पर अमल करने के पैगाम को आम करने, नमाज़ की पाबंदी करने सामाजिक बुराईयों से दूर रहने पर जोर दिया। ●उर्स के दूसरे अंतिम दिन 24 जून कुल शरीफ में बाद नमाज़ ए फज़िर कुरानखवानी हुई उसके बाद मज़ार का इत्र चंदन गुलाब से गुलपोशी कर गागर चादर पेशकर की गयी। ●दुआ के बाद लंगर हुआ कुल मे नगर के सम्मानित नागरिकों ने उर्स मुबारक मे शामिल होकर एकता भाईचारे का संदेश दिया। कानपुर:हज़रत सैय्यद हिदायत अली कादरी (रह०अलै०) का 48वां सालाना उर्स मुबारक परम्परागत ढंग से मनाया गया। 48वाँ उर्स की शुरुआत 23 जून नमाज़ ए ईशा जशन ए ईद मिलादुन्नबी के साथ हुई जिसकी सदारत काज़ी ए शहर सैय्यद ताहिर मियां कमर शाहजहांपुरी व ज़ेरे कयादत मुफ्ती मोहम्मद हसीब अख्तर शाहिदी ने की मोहम्मद हाशिम अशरफी, मुफ़्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती ने खिताब करते हुए मुस्तफा (स०अ०व०) की सुन्नतो पर अमल करने के पैगाम को आम करने, नमाज़ की पाब...