अलर्ट मोड पर दिख रही पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध पिस्टलो का सौदागर।
अलर्ट मोड पर दिख रही पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध पिस्टलो का सौदागर।
●अवैध पिस्टलो को बेचने की फिराक में लगे अभियुक्त को पुलिस से किया गिरफ्तार।
●बिहार से लाकर अवैध देशी पिस्टलो को दुगुने दामों में आसपास के जिलों में बेचा करता था।
●कानपुर में भी आया था देशी पिस्टलो की बिक्री करने,पुलिस के हाथो धरा गया।
●अवैध देशी पिस्टलो संग अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
नदीम सिद्दीकी।
कानपुर:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्राइम पर शिकंजा कसने के लिए अलर्ट मोड पर दिख रही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से देशी पिस्टलो के तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है अभियुक्त के पास से चार देसी पिस्टलों के साथ कई सारी मैगजीन व कारतूस बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिल रही थी प्रतापगढ़ निवासी अभियुक्त राजाराम जिले में हथियारों की तस्करी के लिए आया हुआ है ।
मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया,पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वो बिहार से तीस हजार में देशी पिस्टल को खरीदकर अन्य जिलों में दुगुने दामों में बेचा करता है इसी उद्देश्य से यहां पर भी आया था और पुलिस द्वारा पकड़ा गया।
Comments
Post a Comment