3:30 लाख रुपए की भैंस होगी अल्लाह के नाम पर कुर्बान भैंस काटने वाले को 11000 से 25000 तक का मिलेगा इनाम।

3:30 लाख रुपए की भैंस होगी अल्लाह के नाम पर कुर्बान भैंस काटने वाले को 11000 से 25000 तक का मिलेगा इनाम।

एम एम सिद्दीकी।


●भैंस का का वजन  10 क्विंटल, इटावा से असलम लेकर आए हैं ।

●ताज दरबार के मालिक है असलम।

●मुर्रा भैंस को थाना बेकनगंज के  हीरामन का पुरवा में दूर दूर से लोग देखने आ रहे है।

●पूर्व में भी बकरीद पर चर्चा में रहे थे।



कानपुर:बकरीद पर कुर्बानी का सिलसिला जारी है। इस दौरान कुर्बानी करने के लिए लोग अपनी जेब की परवाह नहीं कर रहे हैं। वह महंगे से महंगा जानवर अल्लाह की राह में कुर्बान कर रहे हैं। अपने लाखों रू व महंगे बकरो  के बारे में सुना व देखा होगा। आज हम आपको एक ऐसी भैंस के बारे में बताते हैं जो 10 क्विंटल वजनी है।इसकी  कीमत कीमत 3:30 लाख रुपए है।इस मुर्रा भैंस को  ताज दरबार वाले असलम इटावा से लेकर आए हैं। वह अल्लाह की राह में इसे कुर्बान करेंगे ।भैंस काटने वाले को 11000 से 25000 रुपए के बीच में इनाम भी दिया जाएगा । असलम भाई इस भैंस को खरीदने के लिए खास तौर से इटावा गए थे।
 उन्होंने मुर्रा भैंस को थाना बेकनगंज के  हीरामन का पुरवा स्थित अपने घर पर रखा है । वह बताते हैं कि इस तरह की भैंस उत्तर प्रदेश में मिलना बहुत मुश्किल है। इसकी कुर्बानी  बकरीद के तीसरे दिन  दी जाएगी। भैंस को देखने दूर दूर से लोग आ रहे हैं जिससे पूरे दिन मेला लगा रहता है।

Comments

Popular posts from this blog

अलर्ट मोड पर दिख रही पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध पिस्टलो का सौदागर।

नए साल पर प्रेस क्लब में कुरआन ख़्वानी हुई।