नए साल पर प्रेस क्लब में कुरआन ख़्वानी हुई।

नए साल पर प्रेस क्लब में कुरआन ख़्वानी हुई।

●मुल्क में अमन व खुशहाली की हुई दुआ।

●प्रेस क्लब हर वर्ष नव वर्ष की शुरुआत पर पहले दिन सुंदरकांड का पाठ तथा दूसरे दिन कुरआन ख़्वानी का आयोजन करता है ।

●शहर काजी मुफ़्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने दुआ कराई।

●नायब शहर क़ाज़ी  सगीर आलम हबीबी ने नातिया कलाम पेश किये।

●प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने आये हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।


कानपुर:नए साल पर  प्रेस क्लब में गुरुवार को कुरआन ख़्वानी हुई ।इस दौरान मुल्क में खुशहाली,भाईचारा वअमन की दुआ की गई ।मिठाई का वितरण भी किया गया ।जरूरतमंदों की मदद करने का संकल्प भी लिया गया ।
प्रेस क्लब हर वर्ष नव वर्ष की शुरुआत पर पहले दिन सुंदरकांड का पाठ तथा दूसरे दिन कुरआन ख़्वानी का आयोजन करता है । प्रेसक्लब में गुरुवार को हुई क़ुरआन ख़्वानी के बाद शहर काजी मुफ़्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने दुआ कराई। नायब शहर क़ाज़ी  सगीर आलम हबीबी ने नातिया कलाम पेश किये।

 इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस वाजपेयी, आलोक पाण्डेय, शिवराजसाहू, मौलाना तहसीन रज़ा कादरी,मौलाना गुलाम मुस्तफा,मोहसिन सिद्दीकी,मोहम्मद सलमान,उबैद, फैसल हयात मोहम्मद सलीम,वेद, आदि समेत काफी तादाद में पत्रकार उपस्थित रहे ।
प्रेस क्लब अध्यक्ष ने आये हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

Comments

Popular posts from this blog

3:30 लाख रुपए की भैंस होगी अल्लाह के नाम पर कुर्बान भैंस काटने वाले को 11000 से 25000 तक का मिलेगा इनाम।

अलर्ट मोड पर दिख रही पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध पिस्टलो का सौदागर।