मुंशी/मौलवी परीक्षा 17 फरवरी से शुरू।

मुंशी/मौलवी परीक्षा 17 फरवरी से शुरू।

●दो पालियों में (प्रथम पाली प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक, द्वितीय पाली अपरान्ह 02:00 बजे से 05:00 बजे तक) सम्पन्न होनी है। 

●जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।

●परीक्षा में आलिया स्तर के मान्यता प्राप्त 59 मदरसे।

●कुल 08 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है।


  कानपुर: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी /जिला मदरसा शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी अरबी एवं फारसी) एवं आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी एवं फारसी) की परीक्षा वर्ष 2025 की परीक्षाएं दिनांक 17 फरवरी, 2025 से 22 फरवरी, 2025 तक दो पालियों में (प्रथम पाली प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक, द्वितीय पाली अपरान्ह 02:00 बजे से 05:00 बजे तक) सम्पन्न होनी है। 
                   उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। उक्त परीक्षा में आलिया स्तर के मान्यता प्राप्त 59 मदरसे के 2320 छात्र/छात्राओं (1295 बालक एवं 1025 बालिका) द्वारा परीक्षा वर्ष 2025 हेतु आवेदन किया गया है। परीक्षा को सकुशल नकलविहीन, शान्तपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद स्तर पर तहसील सदर में 04 (एम०एम० अली मेमोरियल इण्टर कालेज, बेकनगंज, डी०टी०एस० इण्टर कालेज, जाजमऊ, एस०जी० नानक विद्यालय गर्ल्स इण्टर कालेज, लाटूश रोड़, मदरसा कौमी दानिश गाह गर्ल्स स्कूल, कुली बाजार) एवं तहसील बिल्हौर में 02 (बी०आर०डी० इण्टर कालेज बिल्हौर, फेयर कमेटी इण्टर कालेज, मकनपुर) तथा तहसील घाटमपुर में 02 (श्री गाँधी विद्यापीठ इण्टर कालेज, घाटमपुर, मदरसा इस्लामिया निस्वां, घाटमपुर) कुल 08 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है।

Comments

Popular posts from this blog

3:30 लाख रुपए की भैंस होगी अल्लाह के नाम पर कुर्बान भैंस काटने वाले को 11000 से 25000 तक का मिलेगा इनाम।

अलर्ट मोड पर दिख रही पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध पिस्टलो का सौदागर।

नए साल पर प्रेस क्लब में कुरआन ख़्वानी हुई।